उत्तर प्रदेश में 331 (अल्पसंख्यक महाविद्यालयों को छोड़कर) अशासकीय अनुदानित महाविद्यालय हैं जिसमें प्राचार्य के 331 पद एवं सहायक आचार्य के कुल 11,272 पद विभिन्न विषयों मे शासन द्वारा स्वीकृत है। प्रत्येक शिक्षा वर्ष 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाली 12 मास की रिक्तियों पर चयन की कार्यवाही लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से सम्पन्न की जाती है। रिक्तियों की सूचना शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा, उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा प्रेषित की जाती है और आयोग उन रिक्तियों पर चयन कर अग्रिम कार्यवाही हेतु शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा को चयन सूची समस्त अपेक्षित अभिलेखों के साथ भेजता है।
आयोग अपने स्थापना वर्ष से 2008 तक शैक्षिक रूप से उच्च योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से करता रहा है किन्तु वर्ष 2008 से चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत लिखित परीक्षा को भी सम्मिलित कर लिया गया।
अपने स्थापना वर्ष से आज तक आयोग पूरी सुचिता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से योग्यतम अभ्यर्थियों का चयन करता आ रहा है।
क्र0 सं0 | विषय | |
1. |
प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों की सूचि |
देखे |